Last Updated: Friday, December 21, 2012, 20:42

कराची : भारत के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला से पहले पाकिस्तानी आफ स्पिनर सईद अजमल ने ‘माइंड गेम’ शुरू करते हुए कहा कि वह अपनी नई गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों को छकाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘भारतीय बल्लेबाजों के लिए मेरे पास कुछ खास गेंदें हैं।’
अजमल ने कहा कि यह श्रृंखला काफी कड़ी होगी क्योंकि भारतीय बल्लेबाजी काफी मजबूत है। उन्होंने कहा, ‘टी-20 और वनडे में उनकी बल्लेबाजी काफी मजबूत है और उनके खिलाफ गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण होगा। यह मायने नहीं रखता कि मैं सचिन तेंदुलकर को गेंदबाजी कर रहा हूं या विराट कोहली को, मेरा लक्ष्य अपनी टीम के लिए विकेट लेना होगा।’
पिछले साल से आईसीसी टेस्ट, वनडे और टी-20 में चोटी के तीन गेंदबाजों में शामिल अजमल ने कहा कि वह भारत की बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिचों पर गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरा हमेशा से मानना रहा है कि इस तरह की पिचों में अच्छे बल्लेबाजों के सामने अच्छा स्पिनर अपना कौशल दिखाता है।’
उन्होंने कहा, ‘प्रत्येक मैच नया मैच होता है। हमारी टीम मजबूत है और हम जानते हैं कि भारत को उसकी सरजमीं पर हराना बहुत बड़ी उपलब्धि होती है। इसलिए हम इस श्रृंखला पर काफी ध्यान दे रहे हैं।’
अजमल ने युवा आफ स्पिनर अदनान रसूल की भी तारीफ की जिन्होंने इस सत्र में घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, ‘वह क्षमतावान है और टीम का भविष्य का सईद अजमल है। मुख्य कोच डेव वाटमोर भी उससे प्रभावित हैं और मुझे लगता है कि उसे जल्द ही पाकिस्तानी टीम में खेलने का मौका मिलना चाहिए।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, December 21, 2012, 20:18