भारोत्तोलक जिमजांग ने बनाया राष्ट्रीय रिकार्ड

भारोत्तोलक जिमजांग ने बनाया राष्ट्रीय रिकार्ड

इटानगर : अरुणाचल के भारोत्तोलक जिमजांग डेरू ने दिल्ली में चल रही आठवीं युवा राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में तीन नये राष्ट्रीय रिकार्ड बनाए। उन्होंने 2005 में भिलाई युवा राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में सुखेन डे का बनाया रिकार्ड तोड़ा। डे 2012 लंदन ओलंपिक में एकमात्र भारतीय पुरूष भारोत्तोलक थे।

डेरू ने 193 किलो (स्नैच 86 क्लीन एंड जर्क 107 किलो) वजन उठाकर तीन स्वर्ण पदक जीते। इससे पहले अरुणाचल के युकार सिबि ने पुरुषों के 62 किलो वर्ग में 151 किलो वजन उठाकर राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 14, 2012, 11:35

comments powered by Disqus