Last Updated: Wednesday, October 12, 2011, 13:43
नयी दिल्ली : भारत का दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में चल रही राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप के दूसरे दिन भी शानदार प्रदर्शन जारी है और बुद्धवार तक दल के पदकों की संख्या 15 स्वर्ण समेत 33 हो गई।
शाया देवी (53 किग्रा सीनियर महिला), प्रमिला क्रिसानी (53 किग्रा जूनियर बालिका वर्ग), मात्सा संतोषी (53 किग्रा जूनियर महिला), एल अजीत सिंह (50 किग्रा जूनियर बालक) और अपूर्बा चेतिया (56 किग्रा जूनियर बालक) स्वर्ण पदक हासिल करने वाले भारोत्तोलकों में शामिल है।
भारत ने अब तक इसमें 12 रजत और छह कांस्य पदक भी जीत लिए हैं। मंगलवार को भारत ने छह स्वर्ण समेत 15 पदक अपने नाम कर चैंपियनशिप में शानदार ढंग से शुरूआत की थी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 13, 2011, 09:25