भूपति और नेस्टर चेन्नई ओपन से बाहर

भूपति और नेस्टर चेन्नई ओपन से बाहर

भूपति और नेस्टर चेन्नई ओपन से बाहरचेन्नई : शीर्ष वरीयता प्राप्त महेश भूपति और कनाडा के डेनियल नेस्टर की जोड़ी चेन्नई ओपन एटीपी टेनिस टूर्नामेंट से हारकर बाहर हो गई ।

उन्हें रूस के रावीन क्लासेन और अमेरिका के निकोलस मोनरो की गैर वरीय जोड़ी ने युगल क्वार्टर फाइनल में 6-4, 7- 5 से हराया ।

खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे भूपति और नेस्टर को कल देर रात हुए मुकाबले में यह पराजय झेलनी पड़ी । मुकाबला 75 मिनट तक चला ।

पहला सेट आराम से जीतने के बाद क्लासेन और मोनरो ने दूसरे सेट में 0-3 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए मुकाबला अपने नाम किया ।

इससे पहले लिएंडर पेस भी अपने जोड़ीदार के साथ हारकर बाहर हो चुके हैं । अब इस वर्ग में भारत की उम्मीदें रोहन बोपन्ना पर है जो राजीव राम के साथ खेलेंगे । (एजेंसी)

First Published: Friday, January 4, 2013, 12:07

comments powered by Disqus