भूपति के आईटीपीएल में खेलना चाहता है ऐसाम

भूपति के आईटीपीएल में खेलना चाहता है ऐसाम

कराची : पाकिस्तान के शीर्ष खिलाड़ी ऐसाम उल हक ने कहा है कि वह पहले अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रीमियर लीग में खेलेंगे जिसे भारतीय टेनिस स्टार महेश भूपति साल के आखिर में शुरू करेंगे।

एक समय भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना के साथ सफल जोड़ी बनाने वाले ऐसाम ने कहा, ‘मुझसे मेरी उपलब्धता के बारे में पूछा गया और मैने उन्हें बता दिया कि मैं इस लीग में खेलना चाहता हूं।’ इस बीच ऐसाम ने कहा कि वह इस सप्ताह डेविस कप अधिकारियों से मिलकर पाकिस्तान का पक्ष रखेंगे। पाकिस्तानी टीम ने पिछले सप्ताह म्यामां में डेविस कप एशिया ओशियाना दूसरे ग्रुप के मुकाबले में न्यूजीलैंड को विजयी करार देने के रैफरी के फैसले का विरोध किया था।

श्रीलंका के रैफरी ने न्यूजीलैंड को विजेता घोषित किया क्योंकि वहां ग्रासकोर्ट खतरनाक और खेलने लायक नहीं था। ऐसान ने लाहौर में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि रैफरी ने पक्षपात किया। उन्होंने कहा कि रैफरी अशिता अजिगाला न्यूजीलैंड के पक्ष में थे। पाकिस्तान ने पहला मैच जीत लिया था और दूसरे में ऐसाम आगे चल रहे थे। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने शुरू में कोर्ट छोड़ने से इनकार कर दिया लेकिन बाद में अधिकारियों के जोर देने के बाद टीम होटल लौटे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 11, 2013, 11:45

comments powered by Disqus