Last Updated: Tuesday, January 1, 2013, 09:35

चेन्नई: भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने संकेत दिए कि अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के साथ उनके सभी मतभेद सुलझ गए हैं और वह कोरिया के खिलाफ आगामी डेविस कप मुकाबले में टीम का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।
लंदन ओलंपिक के लिए चयन समिति का फैसला मानने से इनकार करने पर भूपति और रोहन बोपन्ना को एआईटीए ने प्रतिबंधित कर दिया था। खिलाड़ियों ने हालांकि जब प्रतिबंध के खिलाफ अपील की तो कर्नाटक उच्च न्यायालय ने इस पर रोक लगा दी। भूपति और बोपन्ना दोनों ने लंदन ओलंपिक में लिएंडर पेस के साथ जोड़ी बनाने से इनकार किया था।
भूपति ने कहा कि मैंने खुद को उपलब्ध रखा है। एआईटीए ने मुझे ईमेल भेजकर पूछा था कि क्या मैं चयन के लिए उपलब्ध हूं और मैंने कहा कि मैं उपलब्ध हूं। उन्होंने कहा कि अदालत ने महीनों पहले स्टे दे दिया था। जहां तक मुझे पता है एआईटीए ने मुझे ईमेल भेजकर पूछा कि क्या मैं चयन के लिए उपलब्ध हूं। मैंने कहा कि मैं उपलब्ध हूं। बेशक यह अच्छा है कि उन्होंने ऐसा किया।
पेस के संदर्भ में जब यह पूछा गया कि क्या वह किसी भी खिलाड़ी के साथ जोड़ी बनाने को तैयार हैं तो भूपति ने कहा कि मैंने खुद को उपलब्ध रखा है। यह तथ्य है। इस बारे में अटकलें लगाने का कोई मतलब नहीं है कि मेरे साथ कौन खेलेगा। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं खेलूंगा। तो मैंने कहा हां। सत्र के शुरूआती टूर्नामेंट चेन्नई ओपन के बारे में भूपति ने कहा कि यहां कई दावेदार हैं।
उन्होंने कहा कि डेनियल ने पिछले साल इसके बारे में पूछा था और हम खेल रहे हैं। वह पूरे सत्र मेरे साथ खेलने की योजना बना रहा था। हमारे अलावा लिएंडर और रोजर की जोड़ी मजबूत है। रोहन और राजीव राम भी खतरनाक हैं। बेशक हम सभी नये जोड़ीदारों के साथ पहली बार खेल रहे हैं और यह रोचक होगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 1, 2013, 09:35