Last Updated: Sunday, January 22, 2012, 04:11
मेलबर्न: भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में हार गई है।
टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, रविवार को खेले गए युगल वर्ग के तीसरे दौर के मुकाबले में स्कॉट लिप्सकी और राजीव राम की 13वीं वरीयता प्राप्त अमेरिकी जोड़ी ने भूपति और बोपन्ना को 7-6(8-6), 6-2 से पराजित किया।
उल्लेखनीय है कि भूपति और बोपन्ना ने दूसरे दौर में आस्ट्रेलिया के कार्स्टन बाल और फिलीपींस के ट्रीट कोनार्ड हुए की जोड़ी को लगातार सेटों में 6-2, 6-2 से हराया था।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 22, 2012, 09:44