भूपति-बोपन्ना डेविस कप टीम से बाहर

भूपति-बोपन्ना डेविस कप टीम से बाहर

भूपति-बोपन्ना डेविस कप टीम से बाहरचंडीगढ़ : अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) युवा खिलाड़ियों को ही मौका देगा और महेश भूपति तथा रोहन बोपन्ना को डेविस कप टीम में तब तक नहीं चुनेगा जब तक भारत एशिया-ओसियाना ग्रुप में आगे नहीं बढ़ जाता।

युवा खिलाड़ियों ने रेलीगेशन प्ले ऑफ में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को 3-0 की निर्णायक बढ़त दिला दी और राष्ट्रीय महासंघ चाहता है कि 2013 सत्र में यही खिलाड़ी इस अच्छे प्रदर्शन को आगे बढ़ाए। इस सत्र में भारत दोबारा विश्व ग्रुप में जगह हासिल करने की कोशिश करेगा।

एआईटीए के अध्यक्ष अनिल खन्ना ने कहा, युवा टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। लंबे समय के बाद हमारी टीम 3-0 से आगे है। एशिया-ओसियाना क्षेत्र में युवा टीम के साथ बरकरार रहना अच्छा है। यह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि अनुशासनहीनता के कारण टीम से बाहर किए गए भूपति और बोपन्ना को वापसी के लिए इंतजार करना होगा।

भारत 2013 सत्र के अंत से पहले विश्व ग्रुप प्ले आफ में जगह नहीं बना सकता और इस चरण तक पहुंचने के लिए उसे एशिया ओसियाना क्षेत्र में कम से कम दो मुकाबले खेलने होंगे।

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि एआईटीए एशिया ओसियाना क्षेत्र के मुकाबलों के लिए लिएंडर पेस के नाम पर विचार करेगा या नहीं। पेस मौजूदा मुकाबले में नहीं खेले क्योंकि उन्होंने विश्व टीम टेनिस में क्लब की ओर से खेलने को तरजीह दी।
एआईटीए ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, एआईटीए की कार्यकारी समिति की बैठक में फैसला किया गया कि 30 जून 2014 तक चयन के लिए भूपति और बोपन्ना के नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 16, 2012, 08:58

comments powered by Disqus