Last Updated: Friday, March 2, 2012, 14:34
दुबई : महेश भूपति और रोहन बोपन्ना ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके एटीपी दुबई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के युगल के फाइनल में जगह बनायी। इन दोनों खिलाड़ियों को लंदन ओलंपिक में सीधे प्रवेश के लिये अपनी रैंकिंग में सुधार करने की जरूरत है।
भूपति और बोपन्ना की चौथी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में आस्ट्रिया के जुलियन नोल्स और अलेक्सांद्रियन पेया को 7-6, 7-6 से हराया। नोल्स और पेया की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में माइकल लोड्रा और नेनाद जिमनोजिच की शीर्ष वरीय जोड़ी को हराया था।
ओलंपिक में सीधे प्रवेश के लिये विश्व रैंकिंग में 11वें स्थान पर काबिज बोपन्ना या भूपति ,15 में से किसी को शीर्ष दस में जगह बनानी होगी। चोटी के दस खिलाड़ियों में शामिल खिलाड़ी को अपना जोड़ीदार चुनने की छूट होगी। लिएंडर पेस और टिपसारेविच की जोड़ी पहले दौर में राबर्ट लिंडसेट और होरिया ताकेउ से 4-6, 5-7 से हारकर बाहर हो गयी थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 2, 2012, 20:04