भूपति-बोपन्ना दोबारा साथ-साथ खेलेंगे

भूपति-बोपन्ना दोबारा साथ-साथ खेलेंगे

बेंगलुरु: देश के दो प्रमुख टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति और रोहन बोपन्ना ने एक बार फिर से साथ-साथ खेलने का फैसला किया है। दोनों 2012 में एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स के फाइनल के बाद अलग हो गए थे। इस दौरान बोपन्ना और भूपति ने अलग-अलग साथियों के साथ किस्मत आजमाई। बोपन्ना स्कॉटलैंड के कोलिन फ्लेमिंग के साथ मार्सेलिस ओपन जीतने में सफल रहे जबकि भूपति ने माइकल लोर्डा के साथ दुबई ओपन जीता।

अब दोनों मोंटे कार्लो मास्टर्स टूर्नामेंट में साथ-साथ खेलेंगे। युगल वरीयता क्रम में भूपति को 10वां और बोपन्ना को 12वां स्थान प्राप्त है। भूपति और बोपन्ना ने सोमवार को कहा कि साथ-साथ खेलते हुए उन्होंने काफी कुछ सीखा है और काफी अनुभव भी बटोरे हैं और अब यही अनुभव उनके काम आएगा।

ऐसी उम्मीद है कि चार ग्रैंड स्लैम सहित 52 पुरुष युगल खिताब जीत चुके भूपति इस साल के अंत तक टेनिस को अलविदा कह देंगे। इस लिहाज से बोपन्ना के लिए उनके साथ खेलना एक भावनात्मक अनुभव होगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 1, 2013, 18:45

comments powered by Disqus