Last Updated: Sunday, March 4, 2012, 13:43
दुबई: भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप के पुरुषों के युगल वर्ग का फाइनल मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया है।
भारतीय जोड़ी ने शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में पोल्स मारिउज फस्र्टेनबर्ग और मार्सिन मेटकोआस्की की जोड़ी को 6-4, 3-6, 10-5 से पराजित किया। भारतीय जोड़ी को जीत के लिए मैदान पर 69 मिनट तक पसीने बहाने पड़े।
भूपति के करियर की यह 50वीं जबकि बोपन्ना के साथ यह उनकी पहली खिताबी जीत है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 4, 2012, 19:13