भूपति-बोपन्ना, पेस-स्टेपानेक अंतिम-8 में - Zee News हिंदी

भूपति-बोपन्ना, पेस-स्टेपानेक अंतिम-8 में

मियामी (फ्लोरिडा): भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना सोनी एरिक्सन ओपन-2012 के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। भूपति और बोपन्ना ने प्री-क्वार्टर फाइनल में स्पेन के मार्सेल ग्रेनोलर्स और राफेल नजाल को हराया जबकि लिएंडर पेस और राडेक स्टेपानेक की जोड़ी ने ब्रिटेन के कोलिन फ्लेमिंग और रॉस हुचिंस को हराकर अंतिम-8 दौर में जगह बनाई।

 

भूपति-बोपन्ना की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने स्पेनी जोड़ी पर पूरा नियंत्रण कायम रखते हुए सोमवार को 6-4, 6-3 से जीत दर्ज की। यह मैच एक घंटा 14 मिनट चला। इस भारतीय जोड़ी ने हाल ही में दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप जीती थी। इस जोड़ी ने स्पेनी जोड़ी के खिलाफ पहले सर्व में सिर्फ पांच अंक गंवाए। अगले दौर में भूपति-बोपन्ना की जोड़ी माइकल लोर्डा और नेनाद जिमोनजिक से भिड़ेगी।

 

पेस और उनके चेक गणराज्य के जोड़ीदार को भी अंतिम-8 में पहुंचने के लिए अधिक परिश्रम नहीं करना पड़ा। भारतीय-चेक जोड़ीदारों ने फ्लेमिंग और हचिंस पर 82 मिनट में 6-4, 6-3 से जीत दर्ज की।

 

अगले दौर में पेस और स्टेपानेक की भिड़ंत स्पेन के डेविड मोरेरो और फर्नाडो वर्दास्को से होगी। सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय-चेक जोड़ी को सर्विस रिटर्न करने की अपनी काबिलियत को दुरुस्त करना होगा क्योंकि यह जोड़ी सिर्फ 26 फीसदी सर्विस को सही तरीके से रिटर्न कर पाई। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 27, 2012, 23:40

comments powered by Disqus