भूपति-बोपन्ना वर्ल्ड टूर फाइनल में उपविजेता रहे

भूपति-बोपन्ना वर्ल्ड टूर फाइनल में उपविजेता रहे

भूपति-बोपन्ना वर्ल्ड टूर फाइनल में उपविजेता रहेलंदन : महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी इतिहास रचने से वंचित रह गई। उन्हें एटीपी विश्व टूर फाइनल के खिताबी मुकाबले में स्पेन के मार्शेल ग्रानोलेर्स और मार्क लोपेज ने हरा दिया। इस टूर्नामेंट में पहली बार साथ खेल रही पांचवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी को फाइनल में 5-7, 6-3, 3-10 से पराजय झेलनी पड़ी। छठी वरीयता प्राप्त स्पेनिश जोड़ी ने उन्हें डेढ घंटे तक चले मुकाबले में हराया ।

भारत की कोई जोड़ी सत्र का आखिरी यह टूर्नामेंट नहीं जीत सकी है। लिएंडर पेस और महेश भूपति तीन बार साथ में खेलते हुए फाइनल तक पहुंचे। भूपति पांचवीं बार उपविजेता रहे हैं। विश्व की शीर्ष आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में वह पेस के साथ 1997, 1999 और 2000 तथा मैक्स मिरनी के साथ 2010 में फाइनल तक पहुंचे।

भूपति और बोपन्ना ने सेमीफाइनल में पेस और उनके चेक जोड़ीदार राडेक स्टीपानेक को हराया था। इसके साथ ही इस सत्र में भूपति और बोपन्ना के नाम दो खिताब दुबई और पेरिस मास्टर्स रहे। भूपति अगले सत्र में डेनियल नेस्टर के साथ खेलेंगे जबकि बोपन्ना ने अपने साथी का खुलासा नहीं किया है।

ग्रानोलेर्स और लोपेज सत्र की आखिरी चैम्पियनशिप जीतने वाली दूसरी स्पेनिश जोड़ी हो गई । उनसे पहले जुआन जिसबर्ट सीनियर और मैनुअल ओरेंटेस ने 1975 में स्टाकहोम में खिताब जीता था। स्पेनिश जोड़ी ने पहले सेट में 2-1 से बढत बना ली। ग्रानोलेर्स ने बोपन्ना के सामने लगातार तीन फोरहैंड लगाये । बोपन्ना ने निर्णायक अंक पर बैकहैंड वॉली लगाई जो नेट पर जा लगी।

अगले गेम में लोपेज की सर्विस टूटी। इसके बाद बैकहैंड पर भूपति ने दो खराब वॉली लगाई। सेट के लिये सर्विस करते समय लोपेज को सडन डैथ ड्यूस और ब्रेक प्वाइंट का सामना करना पड़ा लेकिन ग्रानोलेर्स ने बैकहैंड पर दमदार वॉली लगाकर पहला सेट जीत लिया। दूसरा सेट भारतीय जोड़ी के नाम रहा जब निर्णायक प्वाइंट पर ग्रानोलेर्स ने फोरहैंड पर गलती की। तीसरे सेट में स्पेनिश जोड़ी ने हालांकि कोई मौका नहीं दिया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 13, 2012, 11:07

comments powered by Disqus