Last Updated: Friday, October 12, 2012, 20:18
नई दिल्ली : पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी सहित कई पूर्व क्रिकेटरों ने शुक्रवार को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ को आड़े हाथों लेते हुए उसे भ्रष्टाचार का गढ़ करार दिया और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ की तर्ज पर डीडीसीए में भी पूर्व क्रिकेटरों की नियुक्ति करने की अपील की।
भारत की 1983 की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य कीर्ति आजाद पिछले कुछ महीनों से डीडीसीए के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। उनके समर्थन में आज बेदी, मनिंदर सिंह, सुरिंदर खन्ना, गुरचरण सिंह जैसे पूर्व क्रिकेटर भी एक साथ मंच पर आए।
बेदी और आजाद ने अलग-अलग बयान जारी करके डीडीसीए में वित्तीय धांधली और भाई भतीजावाद के आरोप लगाए।
बेदी ने इस अवसर पर संवाददाताओं से कहा, डीडीसीए में पदाधिकारियों ने आतंक मचा रखा है और यह सब देश की राजधानी में हो रहा है। ऐसा यदि कोलकाता, चेन्नई या मुंबई में होता तो कब की कार्रवाई कर दी जाती।
उन्होंने कहा, केएससीए में जिस तरह से अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, राहुल द्रविड़ और वेंकेटश प्रसाद बदलाव लेकर आए, उसी तरह के बदलाव की जरूरत डीडीसीए में भी है। मैं पदाधिकारी के रूप में डीडीसीए से नहीं जुड़ना चाहता लेकिन बाहर से समर्थन देने को तैयार हूं। मुझे लगता है कि अभी कीर्ति इसके लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीद्वार हैं।
आजाद ने फिर से डीडीसीए अधिकारियों के लिए कड़े शब्दों का प्रयोग किया। उन्होंन कहा, डीडीसीए वित्तीय घोटालों की दुकान बन गई है। यदि इसी तरह की स्थिति रही तो बीसीसीआई और डीडीसीए एक दिन आईओए (भारतीय ओलंपिक संघ) बन सकता हैं। जहां (राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान) मनमानी की गई। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 12, 2012, 20:18