‘मंकीगेट’ प्रकरण का टीम पर असर नहीं पड़ेगा: पोंटिंग

‘मंकीगेट’ प्रकरण का टीम पर असर नहीं पड़ेगा: पोंटिंग

‘मंकीगेट’ प्रकरण का टीम पर असर नहीं पड़ेगा: पोंटिंगमुंबई : आईपीएल के छठे सत्र में मुंबई इंडियन्स की कमान संभालने की तैयारी कर रहे आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने रविवार को कहा कि ‘मंकीगेट’ प्रकरण का टीम के ड्रेसिंग रूम में असर नहीं पड़ेगा।

आईपीएल छह की शुरूआत से पूर्व अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस में पोंटिंग ने कहा, ‘नहीं, नहीं। अगले कुछ महीने तक हम सभी मित्र हैं। मैं यह चीज पहले ही साथियों को स्पष्ट कर चुका हूं। सचिन और हरभजन अब तक टीम से नहीं जुड़े हैं। हम इन खिलाड़ियों से भी मिलेंगे। हम एक हैं, मुंबई इंडियन्स एक हैं।’

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके इस क्रिकेटर ने कहा, ‘मैं अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं और टीम की अच्छी कप्तानी करना चाहता हूं। जहां तक टीम की तैयारी का सवाल है तो मैं कोई कोई कसर नहीं छोडूंगा।’

पोंटिंग और मुंबई इंडियन्स टीम के चीफ मेंटर अनिल कुंबले जनवरी 2008 में विवादों से भरे सिडनी टेस्ट में विरोधी कप्तान थे जब आस्टेलियाई टीम के सदस्य एंड्रयू साइमंड्स ने भारत के हरभजन सिंह पर नस्ली टिप्पणी का आरोप लगाया था। हरभजन अब मुंबई इंडियन्स का हिस्सा हैं।

आस्ट्रेलियाई टीम ने शिकायत की थी कि हरभजन ने 2007-08 दौरे के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान कथित दौर पर साइमंड्स को ‘बंदर’ कहा।

श्रृंखला के लिए आईसीसी के मैच रैफरी माइक प्राक्टर ने सुनवाई के बाद हरभजन पर तीन टेस्ट का प्रतिबंध लगाया लेकिन भारतीय आफ स्पिनर के इस फैसले के खिलाफ अपील करने पर उसे बदल दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 31, 2013, 20:03

comments powered by Disqus