Last Updated: Tuesday, October 11, 2011, 10:54
नई दिल्ली : युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने लंदन के सट्टेबाज मजहर मजीद के इन कथित दावों को बकवास बताया कि वह भारत के इन शीर्ष क्रिकेटरों से ‘संपर्क’ कर सकता था। इन क्रिकेटरों ने साथ ही कहा कि वे कभी मजीद से नहीं मिले।
मजीद ने अब बंद हो चुके टेबलायड ‘न्यूज ऑफ द वर्ल्ड’ के अंडरकवर रिपोर्टर मजहर महमूद द्वारा किये स्टिंग ऑपरेशन में बातचीत के दौरान यह दावा किया था। स्पॉट फिक्सिंग के आरोपी पाकिस्तानी क्रिकेटरों के खिलाफ आपराधिक सुनवाई के दौरान जूरी और न्यायाधीश के सामने रिकार्डेड बातचीत सुनाई गई।
हरभजन ने जहां कार्रवाई की धमकी दी वहीं युवराज ने सुनवाई के दौरान अपना नाम सामने आने की रिपोर्ट को बकवास करार दिया। नागपुर में चैलेंजर सीरीज में खेल रहे हरभजन ने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि यह व्यक्ति कौन है। मैं कभी उससे नहीं मिला। निश्चित तौर पर हम उसके खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगे। मुझे नहीं पता कि यह कानूनी कार्रवाई होगी या कुछ और।’
इस ऑफ स्पिनर ने कहा, ‘लेकिन निश्चित तौर पर मैं इसे बीसीसीआई के ध्यान में लाऊंगा और मुझे पूरा भरोसा है कि वह इन लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे जो खेल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।’ युवराज ने इस रिपोर्ट को बकवास करार देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने ट्विटर पर लिखा, ‘..और कौन है मजीद। बिलकुल बकवास। नहीं जानता, कभी नहीं मिला।’ नाराज युवी ने कहा, ‘भारत में समस्या यह है कि अगर कोई कहे कि मुर्गे ने अंडा दिया है तो यह खबर बन जाती है। यह सच है या नहीं, यह मायने नहीं रखता।’
बीसीसीआई ने भी इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि मजीद की कोई विश्वसनीयता नहीं है। बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘हम ऐसे व्यक्ति के दावों पर प्रतिक्रिया नहीं देते जिसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाये जा रहे हों।’
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 11, 2011, 16:24