Last Updated: Monday, December 12, 2011, 11:18
जोहानिसबर्ग : क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गेराल्ड मजोला ने सीएसए के पूर्व प्रमुख अली बाकर को ‘झूठा’ करार दिया है जिन्होंने 2003 में देश के विश्व कप की मेजबानी के बाद 50 लाख रैंड का बोनस लेने से इंकार किया था।
खेल मंत्री फिकिले मबालूला द्वारा सीएसए के वित्तीय मामलों की जांच के लिए गठित जांच में बाकर ने मजोला के इन आरोपों को नकार दिया था। मजोला ने अफ्रीकान्स साप्ताहिक ‘रैपोर्ट’ से कहा, ‘बाकर झूठ बोल रहा है। बाकर खुद को नेक आदमी दिखाने की कोशिश कर रहा है लेकिन वह इसके अलावा सब कुछ है।’ इससे पहले बाकर ने एक रेडियो साक्षात्कार में कहा था कि उन्हें 50 लाख रैंड की राशि उनके पेंशन कोष के पूरक के रूप में मिली थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 12, 2011, 16:48