मणिपुर ने मेरीकाम की पुरस्कार राशि बढ़ाई

मणिपुर ने मेरीकाम की पुरस्कार राशि बढ़ाई

मणिपुर ने मेरीकाम की पुरस्कार राशि बढ़ाई इम्फाल : मणिपुर सरकार ने लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एम सी मेरीकाम को पुरस्कार राशि 50 लाख से बढाकर 75 लाख करने का फैसला किया है । इसके साथ ही उसकी पदोन्नति करके उसे पुलिस अधीक्षक (खेल ) बना दिया गया है ।

कल रात मुख्यमंत्री इबोबी सिंह की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया । मुख्यमंत्री के सचिव और आधिकारिक प्रवक्ता सुमंत सिंह ने यह जानकारी दी ।

मेरीकाम के अलावा लंदन ओलंपिक में भाग लेने वाले राज्य के तीन अन्य खिलाड़ियों एल देवेंद्रो सिंह ( मुक्केबाजी ), एल बोंबायला देवी ( तीरंदाजी ) और एन सोनिया चानू (भारोत्तोलन ) को भी 20-20 लाख रूपये देने का फैसला किया गया है।
सरकार ने मेरीकाम को लांगोल इलाके में दो एकड़ जमीन देने का भी फैसला किया है ।

मणिपुर के अलावा असम सरकार ( 20 लाख ), अरूणाचल सरकार ( 10 लाख ), पूर्वोत्तर परिषद (40 लाख ) और केंद्रीय आदिवासी मामलों के मंत्रालय ( 10 लाख ) ने भी मेरीकाम को पुरस्कार देने का ऐलान किया है । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 15, 2012, 11:19

comments powered by Disqus