मतभेद के कारण यूनुस ने कोच पद छोड़ा था - Zee News हिंदी

मतभेद के कारण यूनुस ने कोच पद छोड़ा था



लाहौर : वकार यूनुस के पाकिस्तानी क्रिकेट कोच का पद छोड़ने के पीछे एक नया कारण सामने आ रहा है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष एजाज बट के साथ बहस के बाद ही यूनुस ने पाकिस्तानी टीम के क्रिकेट कोच पद से इस्तीफा दिया।

 

कहा जा रहा है कि खराब स्वास्थ्य उनके पद से हटने का कारण नहीं था। हालांकि इस पूर्व टेस्ट कप्तान ने कहा था कि वह व्यक्तिगत और स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने चयन मामलों में कोच की भूमिका के मुद्दे पर बट द्वारा फटकार के बाद इस्तीफा दिया था।

 

रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसी अटकलें है कि वकार बोर्ड से चयन मामलों में कोच की भूमिका पर फैसला चाहते थे और वह निश्चित रूप से इन मामलों में ज्यादा अधिकार के पक्ष में थे। एक समय तो उन्होंने बोर्ड के कुछ अधिकारियों जो बट के काफी करीबी थे, से कहा कि अगर उन्हें ऐसे अधिकार नहीं मिलते हैं तो वह कोच के पद से इस्तीफा दे देंगे।

 

ये बातें बट को पता चल गई और उन्होंने वकार को संदेश भेजा कि वह उनकी भूमिका से खुश नहीं है तथा उन्हें तुंरत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 23, 2011, 12:54

comments powered by Disqus