Last Updated: Monday, May 21, 2012, 08:42
इंदौर : इंडियन प्रीमियर लीग को ‘शर्मनाक’ करार देते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को यहां कहा कि उनकी सरकार राज्य में आईपीएल मैचों के आयोजन की स्वीकृति नहीं देगी।
चौहान ने कहा, आईपीएल खेल के नाम पर कलंक और समाज में बहुत शर्मनाक है। उन्होंने साथ ही कि कहा कि राज्य में किसी क्रिकेट टूर्नामेंट में चीयरलीडर्स को रखने की स्वीकृति भी नहीं दी जाएगी।
उन्होंने आईपीएल में स्पाट फिक्सिंग और दिल्ली के होटल में महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोपों की सीबीआई जांच की भी मांग की। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 21, 2012, 14:12