Last Updated: Friday, August 23, 2013, 15:17
भोपाल : मध्यप्रदेश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार विक्रम, एकलव्य, विश्वमित्र तथा लाइफ टाइम अचीवमेंट खेल अवार्ड 2013 के लिए चयनित खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के नामों की घोषणा कर दी गई है। इस बार मलखम्भ में एक नया पुरस्कार ‘प्रभाष जोशी अवार्ड’ दिया जाएगा।
प्रदेश के खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने पुरसकार प्राप्त खिलाडियों के नाम की घोषणा करते हुए बताया कि इस वर्ष खेल अलंकरण समारोह 28 अगस्त को होगा। मुख्यमंत्री हर वर्ष खेल दिवस 29 अगस्त पर खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हैं। समारोह में महिला मुक्केबाज एमसी मेरीकाम को लंदन ओलम्पिक खेलों की मुक्केबाजी स्पर्धा का कांस्य पदक जीतने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा 50 लाख की सम्मान राशि से नवाजा जायेगा। उन्हें 29 अगस्त को दिल्ली में अवार्ड समारोह में उपस्थित रहना है, इसलिए इस बार विक्रम अवार्ड समारोह एक दिन पहले आयोजित किया गया है।
विक्रम अवार्ड के पुरस्कारों में दिलीप सिंह नेगी भोपाल (कयाकिंग-केनोइंग) अंकित सोनकर जबलपुर (कराटे), कु. आरती खकाल इंदौर (ताईक्वांडो), कु.शनु महाजन भोपाल (तलवारबाजी) कु. सुरभि पाठक इंदौर (निशानेबाजी), रोहन सिंह ठाकुर जबलपुर (वूशी), जलज सहायक सक्सेना इंदौर (क्रिकेट), कु. अंजली ठाकुर भोपाल (साफ्ट टेनिस), कामिल कयूम खान भोपाल (कयाकिंग-केनोइंग) के नाम हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 23, 2013, 15:17