'मध्यस्थता आयोग दोबारा गठित होगा' - Zee News हिंदी

'मध्यस्थता आयोग दोबारा गठित होगा'

 

 नई दिल्ली : भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने मंगलवार को कहा कि वह जल्द ही नैतिक समिति और मध्यस्थता आयोग का गठन करेगा। आईओए महासचिव रणधीर सिंह ने सोमवार को कहा था कि कुछ महत्वपूर्ण समितियों के खत्म करने से उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

 

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने 15 दिसंबर को अपनी आम सभा बैठक में नैतिक समिति और मध्यस्थता आयोग को खत्म कर दिया था लेकिन सोमवार को रणधीर सिंह की कड़ी आलोचना के बाद आईओए ने कहा कि आम सभा बैठक में सर्वसम्मति से लिए फैसले के बाद इन समितियों को दोबारा से गठित किया जाएगा।

 

आईओए के उपाध्यक्ष तरलोचन सिंह ने कहा, कोई भी सदस्य नैतिक समिति या मध्यस्थता आयोग के खिलाफ नहीं था। आम सभा बैठक में सभी चाहते थे कि यह फैसला सर्वसम्मति से किया जाना चाहिए क्योंकि यह काफी महत्वपूर्ण निर्णय है।

 

रणधीर ने सोमवार को नैतिक समिति और मध्यस्थता आयोग को खत्म करने के फैसले की आलोचना की थी और कहा था कि इससे आईओए को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है जिससे देश की छवि खराब होगी जो पहले ही राष्ट्रमंडल खेलों के भ्रष्टाचार घोटालों से खराब हो चुकी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 27, 2011, 20:34

comments powered by Disqus