मरे सिनसिनाटी मास्टर्स से बाहर, फेडरर जीते

मरे सिनसिनाटी मास्टर्स से बाहर, फेडरर जीते

सिनसिनाटी : ओलंपिक चैम्पियन एंडी मरे सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस से हारकर बाहर हो गए जबकि रोजर फेडरर अगले दौर में पहुंच गए हैं। मरे को फ्रांस के जेरेमी चार्डी ने 6-4, 6-4 से हराया। अमेरिकी ओपन की तैयारी के लिए अहम माने जाने वाले इस टूर्नामेंट में मरे पिछले साल चैम्पियन थे।

चार बार के चैम्पियन और शीर्ष वरीयता प्राप्त रोजर फेडरर ने ऑस्ट्रेलियाई युवा बर्नार्ड टोमिच को 6-2, 6-4 से हराया। अमेरिकी ओपन 2009 के विजेता जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने सर्बिया के विक्टर ट्रोइकी को 7-6, 2- 6, 6-1 से हराया। अमेरिका के 10वीं वरीयता प्राप्त मार्डी फिश ने चेक गणराज्य के राडेक स्टीपानेक को 6-3, 6-3 से मात दी। अब उनका सामना फेडरर से होगा।

ओलंपिक चैम्पियन सेरेना विलियम्स ने महिला वर्ग में उजरुला रेडवांस्का को 6-4, 6-3 से हराया। शीर्ष वरीयता प्राप्त एग्निएज्का रेडवांस्का ने अमेरिका की स्लोएन स्टीफेंस को 6-1, 4-6, 6-4 से मात दी। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 17, 2012, 13:28

comments powered by Disqus