मलागा को हराकर बार्सीलोना सेमीफाइनल में

मलागा को हराकर बार्सीलोना सेमीफाइनल में

मैड्रिड : बार्सीलोना ने क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण में मलागा को 4-2 से हराकर स्पेनिश कप फुटबॉल के सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना चिर प्रतिद्वंद्वी रीयाल मैड्रिड से होगा। ला लीग के मौजूदा सत्र में पिछले स्प्ताहांत पहली शिकस्त झेलने वाले बार्सीलोना ने क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण में आसान जीत दर्ज की जबकि दोनों टीमों के बीच पहले चरण का मुकाबला 2-2 से बराबर रहा था।

गत चैम्पियन बार्सीलोना ने नौवें मिनट में ही बढ़त बना ली जब डैनी आल्वेस के क्रास पर प्रेडा रोड्रिगेज ने हैडर से गेंद को गोल में पहुंचाया। जोकिन सांचेज ने हालांकि तीन मिनट बाद ही मलागा को बराबरी दिला दी। मध्यांतर तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा। दूसरे हाफ के चौथे ही मिनट में इसी हफ्ते पिता बने गेरार्ड पिक ने बार्सीलोना की ओर से दूसरा गोल दागकर अपने पिता बनने का जश्न मनाया।

मलागा ने इसके बाद पलटवार किया और रोक सांता क्रूज के विवादास्पद गोल की मदद से मैच के 68वें मिनट में स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। आंद्रेस इनिएस्टा ने इसके बाद बार्सीलोना को 3-2 की बढ़त दिलाई जबकि मेस्सी ने 80वें मिनट में इनिएस्टा के क्रास पर मेजबान टीम की ओर से चौथा गोल दागते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।

बार्सीलोना ने इस तरह कुल 6-4 के स्कोर के साथ जीत दर्ज की। अन्य मुकाबलों में एथलेटिको मैड्रिड ने रीयाल बेटिस के साथ 1-1 से ड्रा खेला और कुल 3-1 के स्कोर के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना सेविला से होगा। सेविला ने पहला दौर का मुकाबला गोलरहित रहने के बाद रीयाल जारागोजा को 4-0 से रौंदकर अंतिम चार में जगह बनाई।

रीयाल मैड्रिड ने बुधवार को ही अंतिम चार का सफर तय कर लिया था जब उसने वेलेंसिया से 1-1 से ड्रा खेलकर 3-1 के स्कोर के साथ अगले दौर के लिए क्वालीफाई किया। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 25, 2013, 15:52

comments powered by Disqus