Last Updated: Saturday, September 24, 2011, 18:12
चेन्नई : चैम्पियन्स लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप-ए मैच में शनिवार को तीसरे मुकाबले में लसिथ मलिंगा की धारदार गेंदबाजी के बाद तूफानी बल्लेबाजी की मदद से मुंबई इंडियन्स ने चैम्पियन्स लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक ग्रुप-ए मैच में शनिवार को यहां गत चैम्पियन्स चेन्नई सुपरकिंग्स को तीन विकेट से हरा दिया.चेन्नई ने माइकल हसी की 81 रन की जुझारू पारी की मदद से चार विकेट पर 158 रन बनाए, जिसके जवाब में मुंबई इंडियन्स की टीम ने एक गेंद शेष रहते सात विकेट पर 159 रन बनाकर मैच जीत लिया. मुंबई की टीम 15.2 ओवर में 106 रन पर सात विकेट गंवाकर संकट में थी, लेकिन मलिंगा (18 गेंद में नाबाद 37) और कप्तान हरभजनसिंह (20 गेंद में नाबाद 19) ने आठवें विकेट के लिए सिर्फ 4.3 ओवर में 53 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को जीत दिला दी. मलिंगा ने अपने ट्वेंटी-20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के दौरान तीन छक्के और इतने ही चौके मारे, जबकि हरभजन ने दो चौके जड़े. मलिंगा ने इससे पहले 29 रन देकर एक विकेट भी चटकाया. चेन्नई की ओर से सुरेश रैना ने छह, ड्वेन ब्रावो ने 22 जबकि आर अश्विन ने 23 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई टीम को ब्लिजार्ड (28) और डेवी जेकब्स (18) की जोड़ी ने तेज शुरुआत दिलाई। ब्लिजार्ड ने डग बोलिंजर जबकि जेकब्स ने एल्बी मोर्कल के ओवर में दो-दो चौके मारे. ब्लिजार्ड ने बोलिंजर की गेंद को बैकवर्ड प्वाइंट के ऊपर से छह रन के लिए भेजा.कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पांचवें ओवर में गेंद आर अश्विन को थमाई और इस ऑफ स्पिनर ने वाइड गेंद पर जेकब्स को धोनी के हाथों स्टंप करा दिया. इसके बाद मुंबई के विकेटों का पतझड़ शुरू हुआ. ब्लिजार्ड ने ड्वेन ब्रावो के ओवर में दो चौके मारे, लेकिन रैना ने उन्हें बोल्ड कर दिया. ब्रावो ने अगले ओवर में अंबाती रायुडू (05) को धोनी के हाथों कैच कराया, जबकि रैना ने टीएल सुमन को धोनी के हाथों स्टंप कराकर टीम का स्कोर चार विकेट पर 59 रन कर दिया.मुंबई की उम्मीदों का दारोमदार एंड्रयू साइमंड्स और कीरोन पोलार्ड की आक्रामक जोड़ी पर था, लेकिन साइमंड्स सिर्फ तीन रन बनाने के बाद ब्रावो की गेंद पर मोर्कल को कैच दे बैठे. आर. सतीश (14) ने अश्विन पर छक्का और फिर चौका जड़कर अपने तेवर दिखाए, लेकिन इस ऑफ स्पिनर ने इसी ओवर में उन्हें पगबाधा आउट कर दिया.मोर्कल ने इसके बाद पोलार्ड को धोनी के हाथों कैच कराके मुंबई को करारा झटका दिया. मलिंगा ने मोर्कल पर चौका और फिर शादाब जकाती पर लगातार दो छक्के जड़कर मुंबई की उम्मीद बंधाई. धोनी ने जकाती की गेंद पर मलिंगा का स्टंप करने का मौका भी गंवाया और इस बल्लेबाज ने मोर्कल पर सीधा छक्का जड़ दिया. मुंबई की टीम को अंतिम ओवर में जीत दर्ज करने के लिए 11 रन की दरकार थी. मलिंगा और हरभजन ने इसके बाद बोलिंजर पर चौके जड़कर टीम को जीत दिला दी. इससे पहले हसी ने एस बद्रीनाथ (16) के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 जबकि कप्तान महेंद्रसिंह धोनी (नाबाद 22) के साथ चौथे विकेट के लिए 2.3 ओवर में 33 रन जोड़े. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम को लसिथ मलिंगा ने मुरली विजय (08) को बोल्ड करके अच्छी शुरुआत से महरूम किया.दूसरे सलामी बल्लेबाज हसी ने कुछ आकर्षक शॉट खेले लेकिन इसके बावजूद टीम पॉवर प्ले के छह ओवर में 36 रन ही जोड़ पाई. सुरेश रैना (18) ने प्रभावी शुरुआत करते हुए अबू नेचिम और एंड्रयू साइमंड्स पर चौके जड़े, लेकिन वे कीरोन पोलार्ड की गेंद की पर दुर्भाग्यशाली तरीके से स्टंप हो गए. वे ऑफ साइड से बाहर जाती गेंद को खेलने की कोशिश में आगे बढ़ गए और चूक गए. विकेटकीपर डेवी जेकब्स भी हालांकि गेंद को नहीं पकड़ पाए, लेकिन गेंद उनके पैड से टकराने के बाद विकेटों से जा टकराई जिससे रैना रन आउट हो गए.हसी ने इसके बाद बद्रीनाथ के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. बाएं हाथ के बल्लेबाज हसी ने लेग स्पिनर यजुवेन्द्र चाहल पर सीधा छक्का जड़ा. उन्होंने पोलार्ड पर चौका और फिर एक रन के साथ 43 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. हसी ने हरभजन की गेंद को डीप मिडविकेट के ऊपर से छह रन के लिए भेजकर 14.2 ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. बद्रीनाथ हालांकि अपनी पारी के दौरान रन गति को बढ़ाने में नाकाम रहे और 21 गेंद का सामना करने के बाद बिना कोई चौका या छक्का मारे अबू नेचिम की गेंद पर आर सतीश को कैच थमा बैठे.
हसी ने 18वें ओवर में मलिंगा पर तीन चौके जड़े जबकि अगले ओवर में अबू नेचिम पर छक्का जड़ा, लेकिन इस तेज गेंदबाज ने अगली गेंद पर उन्हें एडन ब्लिजार्ड के हाथों कैच करा दिया. कप्तान धोनी ने मलिंगा और अबू नेचिम पर चौका जड़कर टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया. टीम ने अंतिम चार ओवर में 46 रन जोड़े. (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 25, 2011, 00:15