Last Updated: Sunday, June 23, 2013, 13:48

कराची : पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने शोएब मलिक, कामरान अकमल और इमरान फरहत की सीनियर तिकड़ी को वेस्टइंडीज के क्रिकेट दौरे के लिये संभावित खिलाड़ियों की सूची से बाहर रखने का फैसला किया है। चयनकर्ताओं ने अनुभवी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी और यूनिस खान को इस सूची में जगह दी है।
आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी में टीम की असफलता को देखते हुए चयनकर्ताओं ने यह फैसला किया है। बोर्ड से जुड़े विश्वस्त सूत्र ने कहा कि 20 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की सूची पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सौंप दी गयी है। टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर पांच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और दो ट्वेंटी20 तथा इसके बाद अगस्त में वनडे मैच खेलेगी। पाकिस्तानी टीम वेस्टइंडीज दौरे के लिये सात जुलाई को रवाना होगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 23, 2013, 13:48