मलिक को कारण बताओ नोटिस नहीं

मलिक को कारण बताओ नोटिस नहीं

लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पूर्व कप्तान शोएब मलिक को नयी दिल्ली में एक क्लब स्तरीय मैच में हिस्सा लेने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी नहीं करेगा।

पीसीबी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस मैच में मलिक के खेलने की खबर मीडिया में खूब सुखिर्चां बनी थी और मीडिया में इस पर बहस भी छिड़ी।

बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि हमने स्थिति स्पष्ट करने के लिए मलिक को कोई नोटिस जारी नहीं किया है और ना ही भविष्य में हमारी ऐसा कुछ करने की योजना है क्योंकि वह निजी यात्रा पर भारत गया था और सिर्फ एक क्लब मैच में खेला। अधिकारी ने हालांकि स्वीकार किया कि मलिक के लौटने पर बोर्ड उनसे भविष्य में भारतीय क्लब क्रिकेट में इस तरह से खेलने के बारे में बात करेगा। मलिक उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनको पीसीबी ने 2012 के लिए केंद्रीय अनुबंध दिया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 15, 2012, 13:44

comments powered by Disqus