Last Updated: Saturday, May 4, 2013, 18:17

कुआलालम्पुर : भारत की युवा खिलाड़ी पीवी सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 120,000 डॉलर इनामी मलेशिया ओपन ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब जीत लिया। यह सिंधु का पहला ग्रां प्री खिताब है। एक सप्ताह पहले इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले सिंधु ने शनिवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में सिंगापुर की जुआन गू को 21-17 17-21 21-19 से हराया। शीर्ष वरीय सिंधु और पांचवीं वरीय गू के बीच एक घंटे 11 मिनट तक खिताबी संघर्ष चला।
परिणाम से खुश सिंधु ने कहा, "मैं इस जीत से बेहद खुश हूं। इसे बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।" सिंधु ने गुरुवार को विश्व वरीयता क्रम में छलांग लगाते हुए 13वां स्थान हासिल किया था।
सिंधु ने अपने करियर का पहला ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड खिताब जीता है। इससे पहले वह बीते साल लखनऊ में सैयद मोदी ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीं लेकिन वहां उन्हें हार मिली थी। सिंधु को फाइनल में इंडोनेशिया की एल. फानेत्री ने हराया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 4, 2013, 18:17