Last Updated: Thursday, January 12, 2012, 13:02

क्वालाललम्पुर : भारत की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल मलेशिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के एकल मुकाबलों के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। विश्व की चौथी वरीयता प्राप्त सायना ने गुरुवार को 11वीं वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे की खिलाड़ी चेंग साओ चेह को 21-19, 21-8 से पराजित किया। यह मैच 31 मिनट चला।
सायना को बुधवार को पहले दौर में विश्व की 20वीं वरीयता प्राप्त सिंगापुर की खिलाड़ी गुयान गू को हराने के लिए 56 मिनट तक पसीना बहाना पड़ा था लेकिन गुरुवार को सायना ने अपने खेल में अपेक्षित सुधार किया। सायना और चेह के बीच यह चौथी भिड़ंत थी। इससे पहले दो मौकों पर सायना की जीत हुई थी जबकि एक बार चेह ने बाजी मारी थी।
क्वार्टर फाइनल में सायना का सामना विश्व की पांचवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी डेनमार्क की टिने बायून से होगा। बायू ने दूसरे दौर में चीन की जिन लू को 21-16, 21-15 से हराया। सायना और बायून के बीच यह कुल छठी और इस साल की पहली भिडंत होगी। इससे पहले बायून ने तीन मौकों पर जीत हासिल की है जबकि सायना को दो बार जीत मिली है। वर्ष 2011 में सायना और बायून के बीच तीन बार भिड़ंत हुई थी, जिसमें से दो में सायना जीती थीं जबकि एक बार बायून को जीत मिली थी।
सायना के अलावा भारत की ज्वाला गुट्टा और वी.दीजू की मिश्रित युगल जोड़ी भी दूसरे दौर में प्रवेश कर गई है। भारतीय जोड़ी ने पहले दौर के मुकाबले में बुधवार को सिंगापुर के चायुत त्रियाचार्ट और लेई याओ को हराया था।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 12, 2012, 18:32