Last Updated: Wednesday, January 16, 2013, 15:27

कुआलालम्पुर : भारत की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल मलेशिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। दूसरे दौर में सायना का सामना हांगकांग की पुल यिन यिप से होगा, जिनके खिलाफ सायना अब तक एक बार हारी हैं। सायना ने बुधवार को सिंगापुर की जुयान गू पर आसान जीत दर्ज की लेकिन भारत की उभरती खिलाड़ी पीवी सिंधु को महिला एकल वर्ग में हार का सामना करना पड़ा। पुरुष एकल में भारत के आरएमवी गुरुसाई दत्त भी दूसरे दौर में पहुंच गए हैं।
विश्व की तीसरी और टूर्नामेंट की शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सायना ने पहले दौर में जुयान गू को 21-12, 21-15 से हराया। यह मैच 29 मिनट चला। सायना और जुयान के बीच यह चौथी भिड़ंत थी। सायना चारों बार विजयी रही हैं। सायना अब यिप के सामने होंगीं।
विश्व की 24वीं वरीय यिप और सायना के बीच अब तक पांच बार भिड़ंत हुई है, जिनमें से चार बार सायना की जीत हुई है। 2007 के स्विस ओपन में सायना को यिप के खिलाफ एकमात्र हार मिली थी।
सायना ने जीत के साथ शुरुआत की लेकिन बैडमिंटन में भारत की उभरती नायिका सिंधु को निराशा हाथ लगी। सिंधु को टूर्नामेंट की तीसरी वरीय खिलाड़ी डेनमार्क की टिने बायून ने 21-16, 18-21, 21-17 से हराया। बायून और सिंधु के बीच यह पहला मुकाबला था, लेकिन विश्व की 17वीं वरीय सिंधु ने छठी वरीय बायून को कड़ी टक्कर दी और दूसरा गेम जीतने में सफल रहीं। अंत में बायून के अनुभव के आगे उन्हें नतमस्तक होना पड़ा।
महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और प्रान्दया गडरे की जोड़ी भी दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रही है। प्रान्दया और पोनप्पा ने पहले दौर में सिंगापुर की वेनेसा लियो और डेलिस यूलियाना को 20-22, 21-16, 21-15 से हराया। पुरुष एकल में गुरुसाई दत्त ने जोरदार शुरुआत करते हुए अपने ही देश के सौरव वर्मा को हराया। वर्मा और गुरुसाई ने क्वालीफाईंग के जरिए मुख्य दौर में जगह बनाई है। गुरुसाई ने वर्मा को 21-11, 21-14 से हराया। यह मैच 39 मिनट चला।
इसके अलावा अपर्णा बालन और सिकी रेड्डी की महिला युगल जोड़ी पहले दौर में हार गई। बालन और सिकी मुकाबला पूरा नहीं कर सकीं क्योंकि बालन को मुकाबले के दौरान चोट लग गई। मैच रोके जाने तक भारतीय जोड़ीदार इंग्लैंड की अपनी विपक्षी जोड़ी हीथर ओलीवर और केट राबर्टशॉ के खिलाफ पहला गेम 21-11 से जीत चुकी थी और दूसरे गेम में 3-4 से पिछड़ रही थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 16, 2013, 15:27