मलेशिया ओपन : सेमीफाइनल में पहुंचीं सिंधु

मलेशिया ओपन : सेमीफाइनल में पहुंचीं सिंधु

कुआलालम्पुर : भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया ओपन ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट के एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। सिंधु ने गुरुवार को अपने दूसरे और तीसरे दौर के मुकाबले जीते। सिंधु ने गुरुवार को ही विश्व वरीयता क्रम में अपने करियर का सबसे अच्छा 13वां मुकाम छुआ और दूसरे दौर के मुकाबले में हांगकांग की यी चेयुंग को 11-21, 21-18, 21-10 से हराया। यह मैच 46 मिनट चला। इसके बाद सिंधु ने क्वार्टर फाइनल मैच में इंडोनेशिया की सातवीं वरीय हेरा देसी को 21-17, 21-17 से हराया।

सिंधु ने यह मैच 37 मिनट में जीता। बीते सप्ताह इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में खेल चुकीं सिंधु का मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में थाईलैंड के टी. सैपसिरी से सामना होगा। यह मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा। इन दोनों के बीच अब तक दो मुकाबले हुए हैं और दोनों एक-एक बार विजयी रही हैं।

बहरहाल, पुरुष वर्ग में भारत को निराशा हाथ लगी क्योंकि गुरुसाई दत्त, के. श्रीकांत और समीर वर्मा अपना-अपना एकल मुकाबला हार गए। टूर्नामेंट के 11वें वरीय गुरुसाई को मलेशिया के इस्कांदर जुल्कारनैन जैनुद्दीन के खिलाफ हार मिली। दरअसल, गुरुसाई चोट के कारण यह मैच पूरा नहीं कर सके। मैच रोके जाने तक गुरुसाई 19-21, 2-5 से पीछे चल रहे थे। मलेशिया के तीसरे वरीय खिलाड़ी डारेन लियू ने श्रीकांत को तीसरे दर के मुकाबले में 21-17, 22-20 से हराया जबकि हांगकांग के यान कित चान ने समीर को 27 मिनट के भीतर 21-15, 21-19 से पराजित किया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 2, 2013, 22:57

comments powered by Disqus