Last Updated: Thursday, May 2, 2013, 17:55
नई दिल्ली : शीर्ष वरीयता प्राप्त पीवी सिंधू और आरएमवी गुरुसाइदत्त कुआलालम्पुर में चल रहे मलेशियाई ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। सिंधू ने हांगकांग की एनगान यि चेउंग को 11-21, 21-18, 21-10 से हराया जबकि 11वीं वरीयता प्राप्त गुरुसाइदत्त ने रीचि ताकेशिता को 21-19, 21-16 से मात दी।
पुरूष एकल वर्ग में भारत के समीर वर्मा और के श्रीकांत तीसरे दौर में हारकर बाहर हो गए। सिंधू को अपने प्रतिद्वंद्वी को हराने में सिर्फ 46 मिनट लगे और अब उसका सामना सातवीं वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया की सातवीं वरीयता प्राप्त हेरा देसी से होगा। वहीं गुरुसाइदत्त की टक्कर मलेशिया के इस्कंदर जुल्करनैन जैनुद्दीन से होगी। वर्मा को यान किट चेन ने 21-15, 21-19 से हराया जबकि श्रीकांत को डेरेन ल्यू ने 21-17, 22-20 से मात दी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 2, 2013, 17:55