Last Updated: Friday, January 20, 2012, 12:37
नई दिल्ली : राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाडी ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) का प्रमुख पद नहीं संभालने का फैसला किया है। हालांकि उन्होंने अभी तक इससे इस्तीफा नहीं दिया है। कलमाडी ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा को पत्र लिखकर उन्हें कार्यवाहक अध्यक्ष बने रहने के लिए कहा है और वह कुछ समय तक आईओए का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे।
कलमाडी को कल ही दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत दी थी। उन्होंने मल्होत्रा को लिखे पत्र में कहा कि वह आईओए का प्रतिनिधित्व करने की स्थिति में नहीं हैं और लंबे समय तक आईओए की गतिविधियों में हिस्सा नहीं लेंगे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने मल्होत्रा को सूचित किया है कि कलमाडी अभी आईओए की गतिविधियों में शामिल नहीं होंगे। मल्होत्रा ने भी दोहराया कि कलमाडी की अनुपस्थिति में उन्हें आईओए चलाने का अधिकार सौंपा गया है।
आईओए के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कलमाडी अभी अदालती मामलों के कारण संगठन के दैनिक मामलों में शामिल होने की स्थिति में नहीं हैं। कलमाड़ी को राष्ट्रमंडल खेलों में कथित भ्रष्टाचार के आधार पर पिछले साल जब गिरफ्तार किया गया था तो उन्होंने आईओए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मल्होत्रा को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया था।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 20, 2012, 18:07