Last Updated: Saturday, March 24, 2012, 07:13
ज़ी न्यूज ब्यूरो मुंबई: लगभग एक साल के लंबे इंतजार के बाद स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एशिया कप में महाशतक लगाया। अब जब वो घर वापस आए हैं तो इस 100 वें शतक के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करना नहीं भूले। इसी सिलसिले में उन्हें शुक्रवार को दादर के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में देखा गया।
गुडी पड़वा के अवसर पर वो मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए देखे गए। इसी दिन से हिन्दु कैलेंडर का नया साल शुरु होता है। इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने अपने संन्यास की खबरों का खंडन करते हुए कहा था कि जब उन्हें लगेगा कि उनका क्रिकेट खेलने की इच्छा कम हो रही है और वो इस लायक नहीं हैं तब वो क्रिकेट छोड़ देंगे। वो इसलिए खेले क्योंकि क्रिकेट से उन्हें प्यार है और भारत के लिए खेलने से अच्छा कुछ भी नहीं।
First Published: Saturday, March 24, 2012, 15:41