Last Updated: Wednesday, January 4, 2012, 15:21
सिडनी : दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमियों को भले ही सचिन तेंदुलकर के 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतजार हो लेकिन वह इस हाइप की परवाह किए बिना अपने खेल का मजा लेना चाहते हैं। सचिन ने ‘चैनल नाइन’ को दिए इंटरव्यू में कहा कि यह कहना आसान है।
यह एक आंकड़ा ही तो है, लेकिन इससे काफी हाइप जुड़ी हुई है। मैं अपने खेल का मजा लेना चाहता हूं जो अहम है। उन्होंने कहा कि इस श्रृंखला में भी फोकस अच्छा प्रदर्शन करके जीतने पर होगा।
सचिन ने 99वां अंतरराष्ट्रीय शतक पिछले साल मार्च में विश्व कप के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। उन्होंने आखिरी टेस्ट शतक भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल केपटाउन में बनाया था। मैच की तैयारी के बारे में पूछने पर तेंदुलकर ने कहा कि वह मैच से बहुत पहले तैयारी शुरू कर देते हैं। उन्होंने कहा कि मैं मैच की पूर्व संध्या पर अपना सामान बांधता हूं। मेरे लिए तैयारी एक हफ्ता पहले ही शुरू हो जाती है और यदि मैचों के बीच समय नहीं हो तो सब कुछ बहुत जल्दी करना पड़ता है।
तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगभग सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं, लेकिन इस चैम्पियन बल्लेबाज ने कहा कि जब से उसने बल्ला उठाया है, यह सफर यादगार रहा है और क्रिकेट से उनका प्यार पहले की तरह बना हुआ है। तेंदुलकर ने कहा कि मुझे याद नहीं पड़ता कि पहली बार मैने बल्ला कब उठाया था । मैं शायद चार या पांच बरस का था । भारत में दूसरे बच्चों की ही तरह मैने क्रिकेट खेलना शुरू किया। उन्होंने कहा कि बल्ला पकड़कर गेंद को पीटना बहुत मजेदार लगता है। क्रिकेट के लिए यह जुनून समय के साथ बढता गया।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 4, 2012, 20:51