Last Updated: Saturday, March 17, 2012, 03:32
नई दिल्ली : सचिन तेंदुलकर को उनके 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक पर बधाइयों का तांता लग गया है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों का भी कहना है कि कोई भी इस रिकार्ड की बराबरी नहीं कर पाएगा।
इंग्लैंड के पूर्व माइकल वान ने ट्विटर पर लिखा है कि खेलों की सबसे बड़ी उपलब्धि सचिन का 100वां शतक। मुझे नहीं लगता कि कभी यह दोहराया जाएगा। वहीं, आईसीसी के अध्यक्ष शरद पवार ने भी सचिन तेंदुलकर को बधाई संदेश भेजा है। भारतीय ओलंपिक संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा ने आज सचिन तेंदुलकर के ऐतिहासिक 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक की जमकर तारीफ की।
लंबे इंतजार के बाद बांग्लादेश की सरजमीं पर रिकाडरे के शहंशाह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के ‘महाशतक’ के पूरा होने पर हिंदी फिल्म जगत से भी बधाइयों का तांता लग गया। सचिन तेंदुलकर ने मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप में अपना सौंवां अंतरराष्ट्रीय शतक जमाया। भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट पर ट्विटर पर लिखा, भारत ने चैन से सांस ली। सचिन ने एक अविश्वसनीय कारनामा कर दिखाया।
शतक का सैकड़ा, न पहले कभी हुआ और ना शायद कभी होगा। बिग बी ने तेदुलकर की आलोचना करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि एक शेर कभी भी मेमने के विचारों से चिंतित नहीं होता है। भगवान की विशेष रचना हैं सचिन। अपनी जादूई आवाज से करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने तेंदुलकर को बधाई देते हुए ट्वीट किया, नमस्कार। सचिन ने फिर से इतिहास रच दिया। सचिन को मेरी बहुत शुभकामनाएं और बधाई। चर्चित अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा कि एक बार फिर से सचिन ने हमें मुस्कराने, जश्न मनाने, नृत्य करने और ठहाका लगाने का मौका दे दिया है । मुझे भारतीय होने पर गर्व महसूस कर रहा हूं। जय हो।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के आज ढाका में एशिया कप मुकाबले में बांग्लदेश के खिलाफ शतकों का शतक लगाने पर झारखण्ड के राज्यपाल सैय्यद अहमद और मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा समेत तमाम लोगों ने उन्हें बधाई दी। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100वां शतक लगाने पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को आज बधाई दी। उन्होंने कहा कि आपकी उपलब्धि शानदार है। हमने डोनाल्ड ब्रेडमैन के बारे में सुना है लेकिन आपको क्रिकेट के मैदान में अद्वितीय और अतुल्य उपलब्धि हासिल करते हुए देखा है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 17, 2012, 17:20