'महाशतक' मांगे ऑस्ट्रेलियाई मीडिया - Zee News हिंदी

'महाशतक' मांगे ऑस्ट्रेलियाई मीडिया



सिडनी : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के महाशतक नहीं बनने से सिर्फ भारतीय ही नहीं, ऑस्ट्रेलियाई माडिया भी निराश है। एससीजी पर 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने के लिए अच्छा शगुन था लेकिन ऐसा नहीं हुआ और भारतीय दिग्गज बल्लेबाज के एक बार फिर महाशतक से महरूम रहने पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया भी निराश है।

 

‘डेली टेलीग्राफ’ ने यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिए कुछ रोचक आंकड़े जुटाए थे कि तेंदुलकर से यहीं सौवें अंतरराष्ट्रीय शतक की उम्मीद करनी चाहिए। समाचार पत्र ने कहा, ‘कुछ तथ्य बताते हैं कि सचिन तेंदुलकर का शतक अपरिहार्य है। टैब स्पोर्ट्स पर उसके लिए चार डालर से 3.75 डालर और फिर 3.50 डालर का भाव दिया जा रहा है और प्रत्येक डालर का 80 प्रतिशत तेंदुलकर के शतक बनाने में पक्ष में लगा है। यह काफी अच्छा संकेत था। तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय शतकों का शतक बनाने के पीछे हैं। एससीजी अपने 100वें टेस्ट का जश्न मना रहा है। वह ऐसे मैदान पर खेल रहे हैं जिसके बारे में वह दावा करते हैं कि भारत के बाहर उनका पसंदीदा मैदान है। यहां उनका औसत इस टेस्ट से पहले 221 था।’

 

इस लेख के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया का मानना है कि तेंदुलकर इतने दक्ष हैं कि वह उसी गेंद पर सबसे असुरक्षित हो सकते हैं जिसका वह सामान्यत: अभ्यास नहीं करते और इसलिए वह क्लार्क का शिकार बने। समाचार पत्र ने कहा, ‘यह याद दिलाया जाना चाहिए कि यह ऐसा खेल था जिसके महान ब्रेडमैन को भी शून्य के साथ विदा किया। सर डोनाल्ड ब्रेडमैन की तरह सचिन तेंदुलकर भी कमतर प्रदर्शन के साथ गए।’ एक अन्य समाचार पत्र ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ ने उम्मीद जताई कि तेंदुलकर पर्थ में 13 जनवरी से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल करने में सफल रहेंगे।  (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 7, 2012, 16:35

comments powered by Disqus