Last Updated: Friday, August 9, 2013, 11:44

नई दिल्ली : दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर महिला अधिकारों के लिए अपनी लोकप्रियता का इस्तेमाल करेंगे। वह निर्देशक और अभिनेता फरहान अख्तर के ‘बलात्कार और भेदभाव के खिलाफ पुरूष’ (मर्द) अभियान के लिए मराठी में कविता पढ़कर महिला अधिकारों के प्रति पुरूषों को जागरूक करने की कोशिश करेंगे।
मर्द ने बयान में कहा, ‘मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने महिलाओं के प्रति भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाने का फैसला किया है। वह महिलाओं का सम्मान करने के लिए पुरूषों में जागरूकता लाने और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिये मराठी में विशेष कविता पाठ करेंगे।’ बयान में कहा गया है, ‘सचिन की देश में लोकप्रियता को देखते हुए उनके इस अभियान में शामिल होने से कई लोग इस नेक काम से जुड़ने के प्रति प्रेरित होंगे।’
यह कविता गीतकार और कवि जावेद अख्तर ने लिखी है। इसे मूल रूप से हिन्दी में लिखा गया है और इसे तेलुगु, तमिल, पंजाबी और मराठी जैसी विभिन्न भाषाओं में अनुवाद किया गया है। तेलुगु में कविता पाठ टोलीवुड स्टार महेश बाबू करेंगे। तेंदुलकर कविता का मराठी संस्करण पढ़ेंगे जिसे जितेंद्र जोशी ने अनुवाद किया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 9, 2013, 11:44