महिला क्रिकेट: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड से सीरीज जीती

महिला क्रिकेट: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड से सीरीज जीती

सिडनी : आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने आज यहां चौथे और आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड को सात रन से हराकर चार मैचों की श्रृंखला 3-1 से जीती। आस्ट्रेलिया ने टास जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 267 रन बनाये। उसकी तरफ से जेस कैमरन ने 66, मेग लैनिंग ने 38, इलिसे पैरी ने नाबाद 33 और राचेल हेन्स ने 32 रन बनाये। न्यूजीलैंड के लिये लिया ताहुहु और एमी सैटरवेट ने तीन-तीन विकेट लिये। न्यूजीलैंड की टीम निकोला ब्राउन (63) और कप्तान सूजी बेट्स (54( के अर्धशतकों और शीष क्रम के अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान के बावजूद निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 260 रन ही बना पायी। आस्ट्रेलिया की तरफ से पैरी और मेगान शूट ने दो-दो विकेट हासिल किये। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 19, 2012, 18:31

comments powered by Disqus