महिला विश्व कप में टीम का नेतृत्व करेंगी मिताली

महिला विश्व कप में टीम का नेतृत्व करेंगी मिताली

महिला विश्व कप में टीम का नेतृत्व करेंगी मिताली नई दिल्ली : भारत ने अगले महीने मुंबई में होने वाले महिला विश्व कप क्रिकेट के लिए सोमवार को स्टार बल्लेबाज मिताली राज को 15 सदस्यीय टीम का कप्तान नियुक्त किया।

आईसीसी महिला विश्व कप 31 जनवरी को शुरू होगा। इसका फाइनल 17 फरवरी को मुंबई के सीसीआई मैदान पर खेला जाएगा। मेजबान भारत का पहला मैच टूर्नामेंट के शुरुआती दिन वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज से होगा।

भारतीय टीम इस प्रकार है-मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, झूलन गोस्वामी, अमिता शर्मा, गौहर सुल्ताना, एम तिरूषकामिनी, सुलक्षणा नाइक, एकता बिष्ट, मोना मेशराम, रासनारा परवीन, निरंजना नागराजन, पूनत राउत, रीमा मल्होत्रा, करुण जैन और शुभालक्ष्मी शर्मा। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 31, 2012, 14:13

comments powered by Disqus