Last Updated: Sunday, February 17, 2013, 19:28

मुंबई : जेसिका कैमरून की 75 रन की तेज तर्रार पारी और राचेल हेन्स के अर्धशतक की मदद से आस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में ब्रेबोर्न स्टेडियम में आज सात विकेट पर 259 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
कैमरून ने अपनी 76 गेंद की पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाये जबकि हेन्स ने 52 रन की पारी खेली। अंतिम क्षणों में कप्तान जोडी फील्ड्स (नाबाद 36) और एलिस पैरी (नाबाद 25) ने तेजी से रन बनाये। वेस्टइंडीज का क्षेत्ररक्षण भी खराब रहा जिसका आस्ट्रेलिया ने पूरा फायदा उठाया और महिला विश्व कप के फाइनल में अब तक का सर्वोच्च स्कोर बनाया।
इससे पहले पांच बार के चैंपियन आस्ट्रेलिया ने ही 2005 में भारत के खिलाफ चार विकेट पर 215 रन बनाये थे। आस्ट्रेलिया ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज मैगान लैनिंग और हेन्स ने पहले विकेट के लिये 52 रन की साझेदारी की। लैनिंग ने 41 गेंद पर छह चौकों की मदद से 31 रन की पारी खेली।
हेन्स ने इसके बाद कैमरून के साथ दूसरे विकेट के लिये 64 रन जोड़े। कैरेबियाई टीम ने हेन्स को आउट करने के बाद अपना 100वां वनडे मैच खेल रही अलेक्सांद्रा ब्लैकवेल (3) को भी पवेलियन भेजा। आस्ट्रेलिया ने हालांकि वेस्टइंडीज को शिकंजा कसने का मौका नहीं दिया। कैमरून और लिसा स्टालेकर (12) ने चौथे विकेट के लिये 55 रन की साझेदारी की।
आस्ट्रेलिया पावरप्ले के ओवरों का उपयोग नहीं कर पाया और इन पांच ओवरों में उसने केवल 15 रन बनाए। आखिर में फील्ड्स और पैरी ने टीम को 250 रन के पार पहुंचाया।
वेस्टइंडीज की तरफ से शकाना क्विनटाइन ने 27 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि अनीसा मोहम्मद, शानेल डेली, ट्रिमाने स्मार्ट और स्टेफनी टेलर ने एक एक विकेट हासिल किया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 17, 2013, 19:28