Last Updated: Friday, February 15, 2013, 13:10

मुम्बई : एमी सैटरथ्वेट (85) की शानदार पारी की बदौलत न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने स्थानीय ब्रेबॉर्न स्टेडियम में शुक्रवार को जारी आईसीसी विश्वकप (50 ओवर) के तीसरे स्थान के मुकाबले में इंग्लैंड के सामने 221 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए। सैटरथ्वेट ने 95 गेंदों पर 11 चौके लगाए।
न्यूजीलैंड टीम की पारी की शुरुआत फ्रांसिस मैके और सूजी बेट्स ने की। दोनों के बीच 42 रनों की साझेदारी हुई। बेट्स 21 रन बनाकर जेनी गन की गेंद पर लीडिया ग्रीनवे को कैच थमा बैठीं। 76 रनों के कुल योग पर मैके भी एरन ब्रिंडले की गेंद पर बोल्ड हो गईं। उन्होंने 30 रनों का योगदान दिया।
तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आईं सैटरथ्वेट ने सर्वाधिक योगदान दिया। केटी पर्किं स और सैटरथ्वेट के बीच 59 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। सैटरथ्वेट का विकेट होली कोल्विन की झोली में गया।
पर्किं स 20 रन बनाकर डेनियले हेजेल की गेंद पर कैच आउट हो गईं। अन्य बल्लेबाजों में रासेल प्रीस्ट (15), सोफी डिवाइन और लुसी डूलन आठ रन बनाकर आउट हुईं। निकोल ब्राउन 27 रनों पर नाबाद लौटीं। इंग्लैंड की ओर से कोल्विन ने तीन, ब्रिंडले ने दो विकेट चटकाए, जबकि हेजेल और गन का एक-एक सफलता मिली। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 15, 2013, 13:10