Last Updated: Tuesday, January 15, 2013, 17:21

मुंबई : यहां होने वाले महिला विश्व कप में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की भागीदारी को लेकर संकट की आशंका के मद्देनजर बीसीसीआई ने आज कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद अंतिम फैसला करेगी कि मूल आयोजन स्थल में कोई बदलाव करना है या नहीं। बोर्ड की कार्यकारी समिति की बैठक में इस मामले पर चर्चा की गयी और फैसला किया गया कि देश में मौजूदा स्थिति की जानकारी आईसीसी को दे दी जाये। बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने कहा कि अब इस मुद्दे पर फैसला आईसीसी को करना है।
उन्होंने कार्यसमिति की बैठक के बाद कहा, ‘‘हमने आईसीसी को यहां की स्थिति से अवगत करा दिया है। उन्हें इसका आकलन करना होगा और इस पर फैसला करना होगा। ’’ नियंत्रण रेखा पर बढ़ते तनाव के बीच शिवसेना ने मौजूदा हाकी इंडिया लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की भागीदारी का विरोध किया है जिसके कारण मुंबई टीम को अपने अभ्यास सत्रों के लिये बेस बदलकर दिल्ली करना पड़ा। आठ टीमों का महिला विश्व कप 31 जनवरी से 17 फरवरी तक मुंबई में होगा और ऐसी चिंतायें हैं कि विरोध प्रदर्शन से शायद परेशानी हो सकती है।
महिला विश्व कप के मैचों का आयोजन वानखेड़े स्टेडियम, ब्रैबोर्न स्टेडियम, महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के बांद्रा कुर्ला परिसर मैदान और एमआईजी क्लब पर होंगे। बीसीसीआई ने फैसला किया कि इस समय सही यही होगा कि आईसीसी को सुरक्षा चिंताओं से अवगत करा दिया जाये, जो मुंबई क्रिकेट संघ द्वारा उठायी गयी हैं।
अधिकारी ने कहा, तकनीकी तौर पर स्थल में बदलाव कठिन होगा लेकिन आईसीसी को इस बारे में फैसला लेना है क्योंकि उन्होंने ही इसी स्थल को चुना है। कार्यक्रम के मुताबिक पाकिस्तानी टीम 26 जनवरी को यहां पहुंचेगी और अपने लीग मैच एमसीए बांद्रा कुर्ला परिसर में खेलेगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 15, 2013, 17:21