महिला विश्वकप : पाक ने भारत के सामने 193 रनों का लक्ष्य रखा

महिला विश्वकप : पाक ने भारत के सामने 193 रनों का लक्ष्य रखा

महिला विश्वकप : पाक ने भारत के सामने 193 रनों का लक्ष्य रखाकटक: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने स्थानीय बाराबती स्टेडियम में गुरुवार को जारी आईसीसी विश्वकप के सातवें स्थान के मुकाबले में भारतीय टीम के सामने 193 रनों का लक्ष्य रखा है। दोनों ही टीमें अपने-अपने ग्रुप में अंतिम स्थान पर रहीं और सुपरसिक्स में स्थान नहीं बना सकीं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। निदा डार (नाबाद 68) और नैन आबिदी (58) ने टीम के कुल योग में सर्वाधिक योगदान दिया। डार ने 83 गेंदों पर सात चौके लगाए।

पिछले तीन मैचों की तरह इस मैच में पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज नाहिदा खान महज छह रनों के कुल योग पर पवेलियन लौट गईं। वह दो रन बनाकर झूलन गोस्वामी की गेंद पर सुलक्षणा नाइक को कैच थमा बैठी। दूसरा विकेट सिदरा अमीन (12) के रूप में गिरा। उन्हें रीमा मल्होत्रा ने रन आउट किया।

दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद आबिदी और बिस्माह मारूफ ने संभलकर खेलना शुरू किया, लेकिन मारूफ 15 रनों के निजी योग पर नागराजन निरंजना का शिकार बनी। इस वक्त टीम का कुल योग 60 रन था। इसी ओवर में निरंजना ने अस्माविया इकबाल के रूप में पाकिस्तान टीम को एक और झटका दिया। वह अपना खाता भी नहीं खोल सकी।

इकबाल के आउट होने के बाद छठे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आईं डार ने मारूफ के साथ मिलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दोनों के बीच 80 रनों की साझेदारी हुई। भारत के लिए 41वें ओवर में इस साझेदारी को ताड़ने का काम गोस्वामी ने किया। गोस्वामी ने आबिदी को तिरूष कामिनी के हाथों कैच आउट कराया।

अन्य बल्लेबाजों में कनीता जलिल (18), सना मीर (10), और सुमैया सिद्दीकी ने नाबाद एक रन का योगदान दिया। मीर निरंजना का तीसरा शिकार बनी। भारत की ओर से निरंजना ने तीन, झूलन ने दो और एकता बिष्ट ने एक विकेट चटकाया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 7, 2013, 12:53

comments powered by Disqus