Last Updated: Sunday, December 18, 2011, 13:19
नई दिल्ली : भारतीय महिला हॉकी टीम अर्जेन्टीना के पराना में चल रहे चार देशों के हॉकी टूर्नामेंट के अपने अंतिम राउंड रोबिन मैच में आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1-2 की शिकस्त के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही।
भारत को विश्व चैम्पियन अर्जेन्टीना के खिलाफ फाइनल में जगह बनाने के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ड्रा की जरूरत थी लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा। केट वुड्स के 20वें मिनट में दागे गोल की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 1-0 की बढ़त बनाई और इसे मध्यांतर तक बरकरार रखा। दूसरे हाफ की शुरूआत में भारत ने वापसी की कोशिश की और जसप्रीत कौर ने 38वें मिनट में टीम को बराबरी दिला दी।
मार्शा मारेसिया ने हालांकि 45वें मिनट में एक और गोल दागकर दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से आगे कर दिया जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ। दक्षिण अफ्रीका ने अपने दोनों गोल पेनल्टी कार्नर पर दागे। टीम अब कांस्य पदक के मुकाबले में सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, December 18, 2011, 18:49