Last Updated: Monday, January 7, 2013, 17:31

दुबई : हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइक हसी कैरियर के अंत में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 11वें स्थान पर रहे। हसी 2008 में बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर रहे थे। वह 900 अंक से अधिक पाने वाले डान ब्रैडमेन, रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडन, डग वाल्टर्स, नील हार्वे के बाद छठे आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रहे।
उन्होंने यह कारनामा 2007-08 में भारत के खिलाफ सिडनी में दूसरे टेस्ट में 41 और नाबाद 145 रन बनाकर किया था। उन्होंने 2008 में कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल करते हुए 921 अंक बनाये।
दक्षिण अफ्रीका के वेर्नोन फिलांडर टेस्ट गेंदबाजों की सूची में नंबर वन पर काबिज हमवतन डेल स्टेन के करीब पहुंच गए हैं। फिलांडर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में सात विकेट चटकाकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। अब उनके और स्टेन के बीच सिर्फ 17 रेटिंग अंक का अंतर है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 7, 2013, 17:31