माइकल हसी की तरह बनना चाहते हैं बद्रीनाथ

माइकल हसी की तरह बनना चाहते हैं बद्रीनाथ

पुणे : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक मिले सीमित मौकों को वह भुना नहीं सके लेकिन आईपीएल स्टार एस बद्रीनाथ को उम्मीद है कि वह अपने आदर्श और चेन्नई सुपर किंग्स में साथी खिलाड़ी माइक हसी की तरह देर से चमकेंगे।

पुणे के खिलाफ कल सुरेश रैना के साथ 75 रन की साझेदारी करने वाले बद्रीनाथ ने 31 गेंद में 34 रन बनाये ।

उन्होंने कहा कि वह हसी को अपना आदर्श मानते हैं जिन्होंने 30 बरस की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया ।

उन्होंने कहा ,‘ निश्चित तौर पर । मैं उनसे प्रेरणा लेता हूं । उसने भी देश के लिये देर से खेला लेकिन बहुत अच्छा खेला । वह सात आठ साल तक खेला और मैं उसी की तरह खेलना चाहता हूं ।’ हसी के साथ अपने संबंधों के बारे में बद्रीनाथ ने कहा कि वह मिस्टर क्रिकेट के नाम से मशहूर इस बल्लेबाज से अक्सर लंबी बातचीत करता है ।

उन्होंने कहा ,‘ मैं हमेशा उनसे लंबी बातचीत करता हूं । हम एक जैसे खिलाड़ी हैं लिहाजा किसी और की बजाय उससे सीखने से अधिक फायदा है ।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 1, 2013, 14:23

comments powered by Disqus