‘माइलस्टोन है अंडर-19 विश्व कप’

‘माइलस्टोन है अंडर-19 विश्व कप’

‘माइलस्टोन है अंडर-19 विश्व कप’दुबई : भारत के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि आईसीसी अंडर 19 विश्व कप युवाओं को यह विश्वास देता है कि वह श्रेष्ठ टीमों की चुनौती का सामना कर सकते हैं। सहवाग ने आशा जताई कि कुछ खिलाड़ी आस्ट्रेलिया में इस महीने होने वाले अंडर 19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करके 2015 के विश्व कप में सीनियर टीम में खेलेंगे।

आईसीसी मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, सहवाग ने कहा कि मुझे लगता है कि आईसीसी अंडर 19 विश्वकप 2012 में जो भी अच्छा खेलेगा और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करता है तो उनमें से कुछ खिलाडियों को 2015 आईसीसी विश्व कप में आस्ट्रेलिया में खेलने का मौका मिल सकता है। उन्होंने कहा कि खिलाडि़यों के पास वहां जाकर श्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खेलने का अच्छा मौका है। आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में 11 से 26 अगस्त तक आईसीसी अंडर 19 विश्व कप खेला जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 3, 2012, 09:24

comments powered by Disqus