Last Updated: Tuesday, June 19, 2012, 17:19

नई दिल्ली : खेल मंत्री अजय माकन ने मंगलवार को ओलंपिक के लिए टीम चयन पर अंतिम फैसला अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) पर छोड़ दिया। एआईटीए ने लंदन ओलम्पिक में लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी बनाने पर जोर दिया है ।
एआईटीए ने इससे पहले खेल मंत्रालय के सवालों के जवाब में साफ किया था कि वह पेस और भूपति की जोड़ी बनाने के अपने पिछले चयन पर ही कायम है।
उसने हालांकि मंत्रालय को पांच विकल्प भी सुझाये थे जिसमें इस पूर्व चयन के अलावा रोहन बोपन्ना और भूपति की जोड़ी बनाना भी शामिल था।
खेल मंत्री ने हालांकि एआईटीए के जवाब पर साफ किया कि उनका चयन प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने का इरादा नहीं है और इसमें टेनिस संघ का फैसला ही अंतिम होगा।
माकन ने एक बयान में कहा, खेल मंत्रालय चयन प्रक्रिया का हिस्सा बनने की इच्छा नहीं रखता है। हमने कुछ चोटी के खिलाड़ियों के आग्रह पर कुछ मुद्दे उठाये थे। खेल मंत्रालय यह एआईटीए पर छोड़ता है कि वह राष्ट्रीय हित में किसी भी सर्वश्रेष्ठ विकल्प को आजमाए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 19, 2012, 17:19