Last Updated: Wednesday, August 28, 2013, 19:51
नई दिल्ली : खेल मंत्री जितेंद्र सिंह ने 1962 एशियाई खेलों में चार गुणा 400 मीटर रिले दौड़ का स्वर्ण पदक जीतने वाले माखन सिंह की विधवा सुलिदंर कौर को खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय कल्याण कोष से दो लाख रुपए का चेक सौंपा।
माखन सिंह के परिवार के मुश्किल हालात में जीवन बसर करने की बात पता चलने के बाद खेल मंत्री ने कौर को सहायता राशि देने को स्वीकृति दी।
कल अपने कार्यालय में चैक सौंपते हुए मंत्री ने कहा कि माखन सिंह जैसे खिलाड़ी राष्ट्रीय नायक हैं और यह उनकी निजी उपलब्धि रहेगी। उन्होंने कहा कि युवा मामलों और खेल मंत्रालय को अपने अतीत के नायकों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए।
खेल मंत्रालय ने इससे पहले अगस्त 2009 में भी कौर को तीन लाख रुपए की वित्तीय सहायता दी थी। जितेंद्र ने इसके साथ ही कौर को बताया कि उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री से माखन के परिवार को वित्तीय मदद और राज्य सरकार में नौकरी देने का आग्रह किया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 28, 2013, 19:51